#DeshKaZee: ZEEL-Sony डील के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश, कॉरपोरेट घराने के हाथ Invesco का रिमोट, समझें पूरी कहानी
Zee News
Zee Entertainment के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने इस पर इन्वेस्को से सवाल किए हैं. चीन की साजिश नाकाम करने के लिए देशहित में सबको साथ आना होगा. #DeshKaZee पर ट्वीट कर आप भी चीन के खिलाफ इस मुहिम में हिस्सा बन सकते हैं.
ZEEL-SONY Merger: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के मामले में इन्वेस्को खुद सवालों के घेरे में फंसता दिख रहा है. क्योंकि, इन्वेस्को के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर वो किसके इशारे पर काम कर रहा है. लेकिन, ZEEL के खिलाफ साजिश के पीछे चीन का हाथ होने का इशारा मिला है. इन्वेस्को सिर्फ मोहरा है, जो निवेशकों को गुमराह करने के लिए बनाया गया है. चीन के जरिए कोई बड़ा कॉरपोरेट घराना ZEEL को कब्जाना चाहता है.
इन्वेस्को SONY पिक्चर्स के साथ अच्छी भली डील में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, सवाल ये है आखिर इन्वेस्को किसका मोहरा है? ऐसे ढ़ेरों सवाल हैं जो इनवेस्को को लेकर उठ रहे हैं. खुद Zee Entertainment के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा ने इस पर इन्वेस्को से सवाल किए हैं. चीन की साजिश नाकाम करने के लिए देशहित में सबको साथ आना होगा. #DeshKaZee पर ट्वीट कर आप भी चीन के खिलाफ इस मुहिम में हिस्सा बन सकते हैं.