#DeshKaZee: Invesco मामले में ZEEL फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा का सबसे बड़ा इंटरव्यू, देखिए DNA रात 9 बजे ज़ी न्यूज पर
Zee News
ZEEL-Invesco Matter: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के साथ सोनी पिक्चर्स (SPNI) के मर्जर के एलान के बाद से इन्वेस्को डील में अड़ंगा लगा रहा है. इस मुद्दे पर इन्वेस्को की मंशा पर कई सवाल उठ रहे हैं.
नई दिल्ली: ZEEL-Invesco Matter: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के साथ सोनी पिक्चर्स (SPNI) के मर्जर के एलान के बाद से इन्वेस्को डील में अड़ंगा लगा रहा है. इन्वेस्को अब भी ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड को बदलने की जिद पर अड़ा है.
बता दें, ZEEL ने SONY के साथ डील का प्लान शेयर होल्डर्स के सामने पेश कर दिया है. इंडस्ट्री के सामने भी क्लारिटी है. वहीं, इन्वेस्को की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. उसके पीछे किसका हाथ है? इस सवाल से इन्वेस्को भाग क्यों रहा है? क्या चीन से उसे मदद मिल रही है. चीन ZEEL के खिलाफ साजिश क्यों कर रहा है.
More Related News