Deoria News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा- पुराना कानून ठीक होता तो किसानों की ये दूर्दशा क्यों होती?
ABP News
प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता कर सरकार की चार साल की उप्लब्धधियों का वर्णन किया. इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैट और मायवती पर तंज कसा है.
प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही आज अपने गृह जनपद देवरिया में पत्रकारो से रूबरू थे. अपने विधानसभा पथरदेवा में ब्लाक मीटिंग हाल में प्रेसवार्ता कर सरकार की चार साल की उप्लब्धधियों का वर्णन किया. इस दौरान इनके साथ इनके पुत्र सुब्रत शाही जो पथरदेवा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख हैं वह भी मौजूद रहे.
वहीं सरकार की साढ़े चार की उप्लब्धधियों को बताते हुए मंत्री जी ने कहा कि लगातार इस विधानसभा के आधार भूत ढांचे को बढ़ाते हुए दो-दो आईटीआई कालेज की स्थापना की गई है. स्वास्थ को लेकर और किसानों के हितों के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं. हम राज्य में रिकार्ड खाद्य उत्पादन कर रहे हैं. पांच बर्षों के अंदर हमने किसानों को हमने खाद्य बीज के लिए लाइन नहीं लगने दिया है. समय पर खाद्य बीज की व्यवस्था की है.