Deoghar Accident: कई लोग ट्रॉली में फंसे, देखें त्रिकुट रोपवे हादसे में कब क्या हुआ
AajTak
देवघर में रामनवमी के मेले के दौरान हुए रोवपे हादसे में फंसे लोगों को बचाने का अभियान जोरों पर चल रहा है. एयरफोर्स, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान पूरी ताकत के साथ रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं. कल शाम एक ट्रॉली के टकरा जाने के बाद से 48 लोग फंस गए थे और उन्हें पूरी रात ट्रॉली में ही लटके रहना पड़ा था. इस हादसे में एक महिला को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. माहौल मेले का था जो जल्द ही चीख-पुकार में बदल गया जब रविवार की शाम 4 बजे एक ट्रॉली पत्थर से टकरा गई और ट्रॉली में सफर कर रहे 48 लोग फंस गए. सब हैरान थे, परेशान थे, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें कई घंटों तक उतारा नहीं जा सका. बेचैनी बढ़ रही थी क्योंकि फंसे लोगों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब शामिल थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.