Dental Health: डायबिटीज रोगी कोविड-19 महामारी के दौरान इन ओरल केयर टिप्स को जरूर अपनाएं
NDTV India
People with diabetes are at a higher risk of dental issues. During the ongoing pandemic, it is crucial to follow all necessary precautions to avoid dental issues. Here are some of these.
डायबिटीज एक पुरानी स्थिति है जिसके लिए हेल्दी ब्लड शुगर लेवल को लगातार मैनेज करने की जरूरत होती है. अगर डायबिटीज को अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो यह शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि डायबिटीज आपके मुंह के स्वास्थ्य से अलग-अलग तरह से जुड़ा हुआ है. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अपने मुख गुहा को रोग मुक्त रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. डायबिटीज और मुख स्वास्थ्य का दो तरफा संबंध है. डायबिटीज रोगियों में, पहले लक्षणों में से एक मौखिक गुहा में मसूड़ों और दांतों में कई मौखिक संक्रमणों के रूप में देखा जा सकता है. कुछ शुरुआती संकेतक मसूड़े से खून बहना, सूजन, सांसों की दुर्गंध हैं. ये सभी अस्वस्थ मसूड़े की स्थिति के परिणामस्वरूप विकसित होते हैं.More Related News