![Dengue in UP: यूपी में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर, बलिया-गोंडा के अस्पतालों में लगी भीड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/a8395e6d26312322c5daf8a97ec4f3ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dengue in UP: यूपी में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर, बलिया-गोंडा के अस्पतालों में लगी भीड़
ABP News
Dengue Case in Gonda and Ballia: यूपी में डेंगू का कहर नहीं थम रहा है. ये कई जिलों में अपने पैर पसार चुका है. गोंडा,बलिया में हालात खराब हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलें वायरल और डेंगू बुखार (Dengue and Viral in UP) की चपेट में हैं. वहीं, इस कड़ी में गोंडा (Gonda) जिला भी वायरल फीवर और डेंगू की गिरफ्त में आ गया है. यहां के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. बलिया (Ballia) जिले में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों (Patients) की संख्या में हर दिन 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि जिला अस्पताल आने वाले परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. गोरखपुर से राहत की खबरMore Related News