
Dengue in UP: गाजियाबाद में बढ़े डेंगू के मामले, अलग-अलग अस्पतालों में 21 मरीजों का हो रहा इलाज
ABP News
Dengue in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद जिले में डेंगू के रोजाना 4-5 मामले सामने आ रहे हैं. अभी अलग-अलग अस्पतालों में कुल 21 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Dengue Cases in Ghaziabad: यूपी के अन्य शहरों में भी डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू के 21 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 1 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकि के मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.
सीएमओ डॉक्टर भावतोश शंकाधर ने बताया कि गाजियाबाद में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में इस वक्त डेंगू के 21 मामले हैं. 1 मरीज का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी 20 मरीज जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना 4-5 डेंगू के मरीज आ रहे हैं.