
Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम, जांच के लिए ले रही ब्लड सैंपल
ABP News
Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद में हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की सर्वलांस टीम जांच के लिए पहुंच गई है. टीम के द्वारा लिए गए सैंपल की जांच केजीएमयू लखनऊ में होगी.
Dengue in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हो रही मौतों के बाद अब उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्यीय टीम फिरोजाबाद आई है. लखनऊ से परीक्षण करने के लिए सर्विलांस की टीम उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से आई है. 5 सदस्यीय टीम के सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों के ब्लड सैंपल ले रहे हैं और प्रभावित इलाकों में जाकर गंदगी और जलभराव को देख रहे हैं. टीम के अनुसार उन्हें गंदगी में डेंगू, मलेरिया के मचछर मिल रहे हैं. यह टीम अभी सैंपल इकट्ठा कर उनको किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ को भेज जा रही है. परीक्षण के बाद यह पता लगेगा कि आखिर फिरोजाबाद में हो रही मौतों का सही कारण क्या है, हालांकि इस टीम की अगुवाई करने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर अवधेश यादव कहते हैं कि उन्होंने ककरऊ की कोठी, रानी नगर, झलकारी नगर, सत्य नगर में जाकर सैंपल देखे हैं.More Related News