
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, आज प्रदेश सरकार के साथ समीक्षा बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
ABP News
Dengue in Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डेंगू की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ एक बैठक करेंगे.
Dengue in Delhi: दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही है. राजधानी की खराब होती स्थिति को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली सरकार के साथ एक मीटिंग करने जा रहे हैं.
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डेंगू की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक में डेंगू के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने में केंद्र किस प्रकार दिल्ली सरकार की सहायता कर सकता है इसपर चर्चा हो सकती है. बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी भी मौजूद होंगे.