Dengue Case in Noida: नोएडा में अचानक बढ़े डेंगू के मरीज, अस्पतालों में जारी किया गया अलर्ट
ABP News
Dengue Case in Noida: नोएडा में डेंगू के मरीज बढ़ने से जिला अस्पताल में बेड सुरक्षित किये गये हैं. बीते 36 घंटों में 41 मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति है.
Dengue Case in Noida: नोएडा में डेंगू मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ने पर हड़कंप मचा है. जिले में सोमवार तक 116 डेंगू मरीज थे, लेकिन मंगलवार को यानी एक दिन में 41 मरीज मिलने से अब यह संख्या 157 हो गई है. इनमें बच्चों की संख्या अधिक है. सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी 40 फीसदी से अधिक संदिग्ध डेंगू के मरीज भर्ती हैं. जिले में अभी तक 870 लोगों की जांच की गई है, जिसमे 157 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य महकमे के डॉ सुनील कुमार शर्मा ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर ) का कहना है कि डेंगू को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बेड की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है साथ ही मरीजों का उपचार भी सीनियर डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है.
बीते 36 घंटों में 41 डेंगू के मरीज सामने आए