Demonetisation: नोटबंदी के दौरान 3.74 करोड़ जनधन खातों में जमा कराये गए 42,187 करोड़ रुपये, सरकार ने दी संसद को जानकारी
ABP News
Demonetisation News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद 8 नवंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 के बीच 3,74,14,844 जनधन खातों में खुल 42,187 करोड़ रुपये जमा कराये गए हैं.
Demonetisation Update: सरकार को संसद को बताया है 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद 8 नवंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 के बीच 3,74,14,844 जनधन खातों में खुल 42,187 करोड़ रुपये जमा कराये गए हैं. डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के मुताबिक विभिन्न रिपोर्टिंग संस्थाओं से संदिग्ध लेनदेन पर प्राप्त सूचना के आधार पर ये जानकारी मिली है.
वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने संसद को बताया कि कैश ट्रांजैक्शन को लेकर सूचना इकठ्ठा की गई है, सूचना, सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग और पहचान के लिए डेटा विश्लेषणात्मक उपकरण के जरिए हाई रिस्क वाले डाटा का मिलान और विश्लेषण किया गया है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ संदिग्ध मामलों के शीघ्र सत्यापन के लिए रिपोर्ट साझा की गई है.