
Democracy Summit: चीन ने कहा- टकराव भड़काने के लिए लोकतंत्र का इस्तेमाल 'जनसंहार के हथियार' के रूप में कर रहा अमेरिका
ABP News
China On Democracy Summit:चीन ने अमेरिका पर विभाजन और टकराव को भड़काने के लिए लोकतंत्र को जनसंहार के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. चीन ने लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन की आलोचना की.
China On America: अमेरिका की ओर से आयोजित डेमोक्रेसी सम्मेलन को लेकर चीन भड़क उठा है. चीन ने अमेरिका पर विभाजन और टकराव को भड़काने के लिए लोकतंत्र को जनसंहार के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शनिवार को चीन ने बाइडन प्रशासन द्वारा आयोजित लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन की आलोचना की. चीन ने इस सम्मेलन को उसके उदय को रोकने और अलग-थलग करने के लिए, अमेरिका द्वारा बनाया जा रहा एक नए मोर्चा करार दिया.
PM मोदी समेत 100 से अधिक नेता हुए शामिल
More Related News