Delta Variant: डेल्टा वैरिएंट की दस्तक से खौफजदा हुई दुनिया, क्या आ गई है तीसरी लहर?
ABP News
कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट ने डब्लूएचओ समेत कई देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों को डराया हुआ है. दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे नए वैरिएंट की वजह से लगातार चेतावनी जारी की जा रही है.
दुनियाभर में मौत का खेल, खेल रहे कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई थी कि अब दुनियाभर के कई देशों में एक नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. माना जा रहा है कि ये नया वैरिएंट जिसे डेल्टा प्लस के नाम से जाना जा रहा है कोविड 19 की तीसरी लहर का कारण बन रहा है. इसकी वजह से यूरोपीय रोग नियंत्रण एजेंसी ने लोगों से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है. एजेंसी के मुताबिक अगर सावधानी नहीं बरती गई तो ये वैरिएंट अगस्त तक यूरोप में 90 प्रतिशत तक फैल जाएगा. दरअसल आजकल डेल्टा वैरिएंट की चपेट में ब्रिटेन, ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस समेत कई देश बने हुए हैं. जहां ब्राजील में सबसे ज्यादा नए वैरिएंट का कहर देखने को मिल रहा है. यहां एक दिन में कोविड के 1,15,228 केस सामने आए हैं. वहीं 2,343 लोगों की मौत हुई है. हैरानी की बात ये है कि इन सभी देशों में लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है फिर भी वायरस है कि वैक्सीन को लगातार फेल साबित करने में लगा हुआ है.More Related News