![Delta Variant: कोरोना से मिली राहत पर डेल्टा वेरिएंट ने लगाया ब्रेक, पूरी दुनिया में गहराई चिंता](https://c.ndtvimg.com/2021-07/pah9q1m_delta-variant_625x300_07_July_21.jpg)
Delta Variant: कोरोना से मिली राहत पर डेल्टा वेरिएंट ने लगाया ब्रेक, पूरी दुनिया में गहराई चिंता
NDTV India
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया में एक बार फिर महामारी को लेकर चिंता बढ़ा दी है. कई देशों में डेल्टा वेरिएंट के चलते कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसे देखते हुए कई देशों ने कोविड पाबंदियों को बढ़ाना भी शुरू कर दिया है.
दुनिया भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए कई देशों ने कोविड-19 प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया है. वेनिस में वित्त मंत्रियों की जी-20 बैठक में भी इस बारे में चेताया गया था. बैठक में कोरोना महामारी के नए वेरिएंट और इसके खिलाफ असमान टीकाकरण अभियानों को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी. भारत में पहली बार मिला कोरोना महामारी का डेल्टा वेरिएंट दुनिया भर में फैल रहा. इसका मुख्य कारण यह है कि सभी देश नागरिकों के हित में अर्थव्यवस्थाओं और दैनिक जीवन को पटरी पर लाने के लिए पाबंदियों से छूट दे रहे हैं. डेल्टा वेरिएंट कोरोना के अन्य वेरिएंट से कहीं ज्यादा संक्रामक है.More Related News