Delta Plus Variant in China: कोरोना का डेल्टा वेरिएंट फैलने से चीन में हड़कंप, दक्षिण पूर्वी प्रांत में दोगुने से भी ज्यादा आए मामले
ABP News
Delta Plus Variant in China: नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि 13 सितंबर को नए स्थानीय ट्रांसमिशन के 59 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले इसके 22 मामले आए थे.
Delta Plus Variant in China: चीन के दक्षिण-पूर्वोत्तर प्रांत फुजियान में नए कोविड-19 संक्रमण के दोगुने से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ अथॉरिटीज ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. इसकी वजह से फौरन संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा पर रोक के साथ अन्य कदम उठाने पड़ रहे हैं. नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा कि 13 सितंबर को नए स्थानीय ट्रांसमिशन के 59 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले इसके 22 मामले आए थे. ये भी मामले फुजियान प्रांत के थे, जो एक तरफ उत्तर में झेजियांग और दक्षिण में ग्वांगडोंग से घिरा हुआ है. रॉयटर्स के मुताबिक, सिर्फ चार दिनों में ही फुजियान के तीन शहरों में 102 कम्युनिटी संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 लाख की आबाद वाली पर्यटक स्थल जियामेन भी शामिल है. यह नया संक्रमण ऐसे वक्त पर आया है जब 1 अक्टूबर से हफ्ते भर का नेशनल डे होलीडे शुरू होने जा रहा है. इससे पहले, जुलाई के आखिर से अगस्त तक कोरोना महामारी ने पर्यटन, हॉस्पीटलिटी और परिवहन क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया था.More Related News