
Delta Plus Variant: राजस्थान में जिस महिला में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट, उसे लग चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज
ABP News
राजस्थान के बीकानेर में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला मिला है. यहां एक 65 वर्षीय महिला में इसकी पुष्टि हुई है. महिला को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और वो कोरोना से रिकवर भी हो चुकी है.
देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले इसका डेल्टा प्लस वेरिएंट चिंता का सबब बना हुआ है. भारत में पहली बार मिले डेल्टा वेरिएंट को कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. अब इस डेल्टा प्लस वेरिएंट को भी बेहद खतरनाक बताया जा रहा है जो देशभर में तेजी से पांव पसार रहा है. राजस्थान में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. यहां बीकानेर में एक 65 वर्षीय महिला में इसकी पुष्टि हुई है. खास बात ये है कि इस महिला को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी थी और वो कोरोना से रिकवर भी हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव इस महिला का सैम्पल 30 मई को जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में भेजा गया था. अब शुक्रवार को आई टेस्ट रिपोर्ट में महिला के सैम्पल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.More Related News