
Delta Plus Variant: मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि
The Quint
Delta Plus Variant: First Death Due to Delta Plus Variant in Mumbai. मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है. 63 साल की एक महिला के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 63 साल की एक कोविड पॉजिटिव महिला की 27 जुलाई को मौत हुई थी, उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.ये महाराष्ट्र में दर्ज किया गया डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत का दूसरा मामला है. पिछले महीने रत्नागिरी में डेल्टा प्लस वेरिएंट पॉजिटिव एक 80 साल की महिला की मौत दर्ज की गई थी.अधिकारियों के मुताबिक मुंबई में जान गंवाने वाली महिला को डायबिटीज के साथ कई मेडिकल कंडिशन थी.ये महिला मुंबई के उन सात मरीजों में से एक थी, जिनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान की गई है. डेल्टा प्लस एक म्यूटेशन-K471N है. ये म्यूटेशन पहले बीटा वेरिएंट में देखा गया था, जो सबसे पहले साउथ अफ्रीका में मिला था और फिर ये डेल्टा वेरिएंट में आ गया. अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी.ADVERTISEMENTद इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को फेफड़े की बीमारी और सांस की नली में रुकावट थी, जिसके लिए उन्हें घर पर ऑक्सीजन दी जा रही थी.उन्हें स्टेरॉयड और रेमडेसिविर भी दिया गया.महिला को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी, लेकिन 21 जुलाई को उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया. 24 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करने के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई.महिला के करीबी संपर्क वाले दो लोग भी डेल्टा प्लस पॉजिटिव पाए गए हैं.11 अगस्त को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के कम से कम 20 नए मामलों के साथ राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 65 मामलों की जानकारी दी थी. id='promotional-message'(Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENTPublished: 13 Aug 2021, 11:55 AM IST...More Related News