
Delta Plus Variant: भारत में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 300 केस मिले, सरकार ने दी जानकारी
ABP News
Delta Plus Variant In India: सरकार ने गुरुवार को बताया कि भारत में अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 300 केस मिले है. साथ ही कहा कि कोरोना की वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाई गई है.
Delta Plus Variant In India: सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 300 मामले मिले हैं और वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता की जांच की गयी है. बलराम भार्गव ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के सामने आने के कुछ महीने हो गए हैं. पहले 60-70 मामले मिले थे, अब डेल्टा प्लस के करीब 300 मामले हैं. उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस के खिलाफ भी टीके को प्रभावी पाया गया है. कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान 11 जून को की गयी थी और इसे चिंता पैदा करने वाली श्रेणी में शामिल किया गया था.More Related News