Delta Plus Update: 12 राज्यों में डेल्टा+ वेरिएंट के 51 केस आए, केंद्र ने आठ राज्यों को दिए खास निर्देश
ABP News
डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक डेल्टा वेरिएंट (बी1.617.2) का म्यूटेशन है, जिसने अप्रैल-मई में पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी. कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नया उत्परिवर्तन महामारी की आशंका वाली तीसरी लहर का कारण हो सकता है.
नई दिल्ली: देशभर में अबतक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले सामने आए हैं. कुल 12 राज्यों में ये केस दर्ज किए गए. इनमें से सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के 9 मामले आए. जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक में एक-एक मामला सामने आया है. एनसीडीसी सहित दस संस्थान देश में कोरोना वायरस के जीनोम अनुक्रमण से जुड़े हुए हैं. एनसीडीसी के निदेशक सुजीत सिंह ने कहा, "इस डेल्टा प्लस के मामले बहुत सीमित हैं. करीब 50 मामले हैं जो 12 जिलों में सामने आए हैं और यह पिछले तीन महीनों में हुआ है. यह नहीं कहा जा सकता कि किसी भी जिले या राज्य में इसकी वृद्धि की प्रवृत्ति है...."More Related News