![Delta से भी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है Omicron, वैक्सीन लगा चुके भी हो रहे संक्रमित- WHO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/2d3dcb7a3b274f7760dbdae0cc7c5d86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delta से भी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है Omicron, वैक्सीन लगा चुके भी हो रहे संक्रमित- WHO
ABP News
WHO On Omicron Variant: WHO चीफ डॉ. टेड्रोस अधानोम ने ओमिक्रोन वेरिएंट को कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा घातक बताया है. उनका कहना है कि यह पहले से तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है.
WHO On Omicron Variant: दुनियाभर में कोरोना (Coronvirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जानकारी देते हुए बताया है कि दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का नया वेरिएंट पहुंच चुका है. WHO चीफ डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (Tedros A Ghebreyesus) का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
WHO चीफ डॉ. टेड्रोस ने का कहना है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन डेल्टा के मुकाबले तेजी से फैल रहा है और कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगा चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है. उनका कहना है कि कोरोवा संक्रमित हो चुके लोगों को भी ओमिक्रोन अपना शिकार बना रहा है.