![Dell ने डेल XPS 15 और XPS 17 सहित ये लैपटॉप किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/09/07121610/Dell-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Dell ने डेल XPS 15 और XPS 17 सहित ये लैपटॉप किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ABP News
डेल ने डेल XPS सीरीज के लैपटॉप डेल XPS 15 और डेल XPS 17 को लॉन्च किया है. इन लैपटॉप्स में अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं. डेल XPS 15 (9510) में 15.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल का है. इसे डिफरेंट डिस्प्ले ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है. इसके एक वेरिएंट को 3.5K OLED टच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है.
डेल ने डेल XPS सीरीज के लैपटॉप डेल XPS 15 और डेल XPS 17 को लॉन्च किया है. इन लैपटॉप्स में अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं. डेल एक्सपीएस सीरीज के इन लैपटॉप्स को इंटेल 11th जेनरेशन कोर H-series प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. डेल ने डेल Precision 3561, डेल Precision 5560, डेल Precision 7560, डेल Precision 5760 और डेल Precision 7760 लैपटॉप मॉडल्स को भी 11th जनरेशन कोर एच सीरीज सीपीयू के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा, डेल ने डेल Alienware M15 R6 लैपटॉप भी लॉन्च किया है, जिसे खासतौर पर गेमर्स के लिए तैयार किया गया है.More Related News