Delhi Weather Update: दिल्ली में चली तेज हवाओं से मिली राहत, पहले से कम हुआ प्रदूषण
ABP News
Delhi Air Quality: शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार रात ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था और शुक्रवार सुबह तक इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 462 तक पहुंच गया था.
Delhi Air Quality: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलने से हवा की क्वालिटी (Air Quality) में थोड़ा सुधार देखा गया है. अगले दो दिनों में हवा और साफ होने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, शनिवार सुबह आठ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 449 दर्ज किया गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी के तहत आता है. हालांकि कल यानी शुक्रवार को यह 462 था.
वहीं बैन के बावजूद गुरुवार को दिवाली के मौके पर खूब पटाखे चलने और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि की वजह से त्योहार के बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी पिछले पांच साल में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार रात ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया और शुक्रवार सुबह तक इसमें और बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 462 तक पहुंच गया.