Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर जारी, पूरे हफ्ते नही होंगे सूर्य देवता के दर्शन
ABP News
AQI In Delhi: बारिश के कारण दिल्ली के AQI में सुधार देखा जा सकता है. आनंद विहार में AQI मीटर के अनुसार 249 का आंकड़ा पहुंच गया है जो कुछ दिनों पहले तक 350 के आसपास बना हुआ था.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. राहत की बात ये कि इस दौरान हल्की बारिश के कारण विजिबिल्टी बेहतर बनी हुई है. हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश का अनुमान इस पूरे हफ्ते जताया गया है. वहीं हवा के भी इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चलने का अंदेशा जताया जा रहा है. 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है.
बारिश के कारण दिल्ली के AQI स्तर में सुधार
More Related News