![Delhi Weather Today: लगातार बारिश के बाद धुंधली हुई दिल्ली, सर्दी के बीच धुंध या प्रदूषण?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/10/12/1365894-india-gate.jpg)
Delhi Weather Today: लगातार बारिश के बाद धुंधली हुई दिल्ली, सर्दी के बीच धुंध या प्रदूषण?
Zee News
Delhi Weather: लगातार बारिश के बाद आज सुबह दिल्ली धुंधली दिखाई दे रही है. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि शहर की मौजूदा हालत प्रदूषण के कारण हो गया है या वाकई कोहरा गिरने लगा है.
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में 6 अक्टूबर से शुरू हुई लगातार बारिश आखिरकार थमती नजर आ रही है. बारिश ने मंगलवार को ही अपनी रफ्तार पर थोड़ी लगाम लगाई लेकिन 13 अक्टूबर से इससे पूरी तरह से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि लगातार हुई बारिश ने दिल्ली के मौसम को सुहावना और ठंडा कर दिया है. इस बीच बुधवार को जब सुबह लोगों की आंख खुली तो दिल्ली धुंधली नजर आ रही थी, जिसके बाद एक ही सवाल उठ रहा था कि क्या ये ठंड की वजह से होने वाली धुंध है या फिर प्रदूषण.
तापमान में गिरावट देखने को मिली
More Related News