![Delhi weather big update: दिल्ली में बारिश का 'येलो अलर्ट', जून रहा 13 सालों में सबसे ठंडा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/06/27/1912540-delhi-weather-big-update.jpg)
Delhi weather big update: दिल्ली में बारिश का 'येलो अलर्ट', जून रहा 13 सालों में सबसे ठंडा
Zee News
delhi weather big update: मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक, पिछले 24 घंटे में 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई. बता दें कि 'येलो' अलर्ट का अर्थ है कि नजर रखें और अद्यतन जानकारी लेते रहें.
नयी दिल्ली: delhi weather big update- देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तड़के हुई हल्की बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान, सामान्य से 3 डिग्री कम हो गया. तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
More Related News