
Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में आज मौसम रहेगा साफ, निकलेगी धूप, हवा स्वास्थ्य के लिए गंभीर
ABP News
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम और शुष्क होगा. मंगलावर को यानी आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली के मौसम में सर्दी के बढ़ने का सिलसिला जारी है और यहां मिनिमम तापमान में कमी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम और शुष्क होगा. मंगलावर को यानी आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस बीच मौसम साफ रहेगा और हलकी धूप भी होगी.
हवा में नमी का स्तर 56 से 72 फीसद रहने का अनुमान है. मंगलावर सुबह ज्यादातर इलाकों में धुंध छाई रही, जिसके चलते विजिबिलिटी 0.8 किलोमीटर तक चली गई. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ और शुष्क रहेगा और यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी.