Delhi Weather: दिल्ली वालों को 'लू' और 'गर्मी' से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने दी ये बड़ी जानकारी
ABP News
Weather Update: मई के पहले सप्ताह में दिल्ली का तापमान 40 के आसपास रहेगा. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है इसलिए 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है.
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में मई के पहले हफ्ते में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इस दौरान हीट वेव से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन आज से 6 मई तक आंधी चलने लोग परेशान हो सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक जेनामनि ने बताया कि हमने अनुमान लगाया था कि 2 मई के बाद हीट वेव चला जाएगा अभी बिल्कुल वैसा ही है. मई के पहले सप्ताह में राजधानी दिल्ली का तापमान 40 के आसपास रहेगा. हवाओं के चलने की बात पर जेनामनि ने कहा कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है इसलिए 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा दिल्ली पंजाब राजस्थान में विंड की वार्निंग तीन दिन के लिए है. वहीं गरज चमक के साथ बारिश की वार्निंग हिमाचल जम्मू उत्तराखंड को दी गयी है. 6,7 मई तक हीट वेव नहीं है. जेनामनि ने कहा कि मई का तापमान आमतौर पर 45+ माना जाता है. अभी जो वेदर फॉरकास्ट आया है उसमें एमपी, यूपी में तापमान कम रहेगा लेकिन राजस्थान गुजरात दिल्ली में एवरेज हीट वेव रहेगी.