Delhi Weather: दिल्ली में आज रहा सबसे ठंडा दिन, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
ABP News
Delhi Winter Season: पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान काफी कम हो गया है. हालांकि हवाएं करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.
Winter Season In Delhi: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली के लोधीरोड में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो इस सीज़न का सबसे कम तापमान है. हालांकि आने वाले दिन का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस आंका गया. दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी विजिबिलिटी अच्छी रही आगे भी कोहरे की संभावना कम है जिसके कारण वाहनों को हाईवे पर दिक्कत नही होगी. हालांकि पश्चिमी दिशा से आने वाली सर्द हवाएं करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं जो निश्चित ही दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं.
मौसम वैज्ञानिक एमके जेनामानी के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शीतलहर की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की सलाह भी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में शीतलहर की संभावना बनी हुई है.