
Delhi Weather: दिल्ली में अगस्त 2020 से हर महीने मौसम का रिकॉर्ड टूटा, जानिए किस महीने में क्या रहा खास
ABP News
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2020 के बाद से हर महीने दिल्ली ने कम से कम एक वेदर रिकॉर्ड तोड़ा है. कुठ महीनों में तो सैकड़ों साल पुराने रिकॉर्ड टूटे. मौसम पैटर्न के परिवर्तन में क्लाइमेट क्राइसिस की बड़ी भूमिका है.
नई दिल्लीः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2020 के बाद से हर महीने दिल्ली ने कम से कम एक वेदर रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने कहा कि ये एक्सट्रीम वेदर रिकॉर्डिंग राष्ट्रीय राजधानी में अस्थायी वायुमंडलीय घटनाओं का तत्कालिक परिणाम है, लेकिन मौसम पैटर्न के ओवरऑल परिवर्तन में क्लाइमेट क्राइसिस की बड़ी भूमिका स्पष्ट है. अगस्त 2020 में दिल्ली में 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 2013 के बाद इस महीने की सबसे अधिक बारिश थी. मौसम अधिकारियों ने यह भी देखा कि कुल बारिश की 50% वर्षा केवल दो दिनों 13 अगस्त (68.2मिमी) और 20 अगस्त (54.8 मिमी) में हुई. वहीं, सितंबर में दिल्ली ने लगभग दो दशकों का सबसे गर्म महीना रिकॉर्ड किया. इस महीने राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस था जिसने 2015 के 36.1 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले दिल्ली में सितंबर 2001 में सबसे ज्यादा औसत अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ था, जब पारा बढ़कर 36.3 डिग्री सेल्सियस हो गया था.More Related News