Delhi water crisis: दिल्ली में अब पानी की किल्लत, टैंकर को आता देख पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं लोग
ABP News
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या पर विवाद चल रहा है. पानी भरने के चक्कर में टैंकर आते ही लोग दौड़ पड़ते हैं. छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग सब इस भीड़ में शामिल होते हैं.
दिल्ली में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. इस बीच पानी की किल्लत भी होने लगी है. दिल्ली के कई इलाकों में लोग तेज गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. टैंकर से पानी भरने के लिए लोगों में मारामारी तक हो रही है. टैंकर को आता देख लोग पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं और पानी भरने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. ये रोजाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. पानी भरने वाली एक महिला ने कहा, "पहले एक ही टैंकर आता था, अब टीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद एक टैंकर बढ़ गया है. इतनी भीड़ में पानी मिलना मुश्किल हो जाता है. सुबह छह बजे पानी के इंतजार बैठ जाते हैं. कभी-कभी बहुत गंदा पीले रंग का पानी आता है. लेकिन मजबूरी में पीना पड़ता है. क्योंकि टैंकर के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है."More Related News