Delhi unlock: 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो दौड़नी शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार | यहां पढ़ें नई गाइडलाइन्स
ABP News
सिनेमा, थियेटर, रेस्तरां (होम डिलिवरी और सामान ले जाने को छोड़कर), बार, जिम, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर अगले आदेश तक बंद रहेंगे.दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 381 नए मामले आए हैं, जो 15 मार्च के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इस बीमारी से एक दिन में 34 और लोगों ने जान गंवा दी है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की सुधरती स्थिति के मद्देनजर शहर की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आने को तैयार है. अनलॉक की प्रकिया के तहत आज से मेट्रो का परिचालन भी शुरू हो गया है. फिलहाल मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही है. वहीं आज से दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार खुलेंगे. 19 अप्रैल को लागू किए गए मौजूदा लॉकडाउन को एक 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में उत्पादन व निर्माण कार्य गतिविधियों को मंजूरी देने के साथ पिछले हफ्ते ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू की गई थी. क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद?More Related News