
Delhi Unlock-4: दिल्ली में आज से पाबंदियों में और ज्यादा छूट, खुल रहे हैं मार्केट काम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट और बार
ABP News
दिल्ली में आज से अनलॉक पार्ट-4 शुरू हो रहा है, जिसके तहत कई चीजों में रियायत दी गई है. आज से पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने की इजाजत है. साथ ही मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट और बार भी खुलेंगे.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से पाबंदियों में और ज्यादा छूट मिल रही है. कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी के बीच आज से 50 फीसदी बैठने की क्षमता से शहर में रेस्तरां और बार खुलने जा रहे हैं. अनलॉक के चौथे चरण के तहत सार्वजनिक पार्कों, गार्डन को भी फिर से खोलने की अनुमति है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जो लोग इन स्थानों पर जाते हैं वे कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें, मास्क पहने व सामाजिक बनाए रखें. राजधानी में अब रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलेंगे. जबकि अभी सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी. बार खोलने की समय सीमा दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तय की गयी है. ये आदेश 28 जून सुबह 5 बजे तक लागू है.More Related News