Delhi University PG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में PG प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी, प्रत्येक सीट के लिए औसतन 9 छात्रों ने किया आवेदन
ABP News
Delhi University PG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटें हैं, लेकिन इन पाठ्यक्रमों में करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.
Delhi University PG Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी कोर्स में प्रत्येक सीट के लिए औसतन 9 छात्रों ने आवेदन किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटें हैं, लेकिन इन पाठ्यक्रमों में करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शनिवार शाम तक 3,58,876 छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी, एमफिल और पीएचडी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई को शुरू हुआ था. यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर पूरी हो गई. डीन एडमिशन प्रोफेसर पिंकी शर्मा के मुताबिक पीजी, एमफिल और पीएचडी के रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी के 75 प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. वहीं एमफिल और पीएचडी के लिए करीब 28,827 पंजीकरण हुए. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से होगी. प्रवेश परीक्षा 26, 27, 28, 29 और 30 सितंबर और एक अक्टूबर को होगी. प्रवेश परीक्षा दिल्ली-एनसीआर समेत 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होगी.More Related News