Delhi University: ग्रेजुएट में दाखिले लेने के लिए 85% CUET + 15% इंटरव्यू को लेकर डटा सेंट स्टीफंस कॉलेज
ABP News
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज सभी कैटेगरी के छात्रों के कॉलेज में दाखिले के लिए इंटरव्यू कराने को लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने कुलपति योगेश सिंह को यह आश्वासन देते हुए पत्र लिख कर कहा कि वो सभी कैटेगरी के छात्रों के कॉलेज में दाखिले के लिए इंटरव्यू कराने को लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे, क्योंकि इस संबंध में "अल्पसंख्यक और गैर-अल्पसंख्यक छात्रों के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा." कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गीज ने ताज़ा जारी आधिकारिक बयान में यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि “सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के CUET का आयोजन और जनादेश का पालन करेगा.
छात्र NTA (National Testing Agency) द्वारा प्रशासित CUET (Common University Examination Test) परीक्षा देंगे जिसे दाखिले के लिए न्यूनतम पात्रता के तौर पर अहम रखा जाएगा और पालन भी किया जाएगा. प्रिंसिपल वर्गीज के अनुसार इंटरव्यू अभी सभी श्रेणी के छात्रों के लिए आयोजित किए जाएंगे जिनका चयन CUET द्वारा होगा. लेकिन कॉलेज द्वारा CUET स्कोर को 85% वेटेज दी जाएगी वहीं इंटरव्यू को 15% वेटेज दी जाएगी.