Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवालों को आज इन रास्तों पर मिल सकता है भारी जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
AajTak
दिल्लीवालों को आज सुबह से ही कई रास्तों पर भारी जाम के साथ कई रूट्स पर डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है.
दिल्लीवालों को आज, 16 अगस्त को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी में आज नारी शक्ति मार्च का आयोजन है, इसके अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. ऐसे में कई VVIP लोग आज श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट और सदैव अटल जाएंगे, जिसके लिए यहां के रूट्स पर डायवर्जन देखने को मिल सकता है. आइये जानते हैं, दिल्लीवालों को आज किन रास्तों में बचकर निकलना है.
आज सुबह 11:00 बजे जंतर-मंतर से मंडी हाउस तक नारी शक्ति मार्च होगा, जिसके चलते भारी जाम की स्थिति होगी, ऐसे में कई रूट्स पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस ने नीचे दिए गए रास्तों से बचकर चलने की सलाह दी है.
इन सड़कों और चौराहों से बचें
• डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी दलमिया चौक • राउंडअबाउट मंडी हाउस • तिलक मार्ग - भगवान दास रोड क्रॉसिंग कॉपर्निकस मार्ग - श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग • फिरोजशाह - केजी मार्ग क्रॉसिंग • तानसेन मार्ग - बंगाली मार्केट सर्किल महाराजा रणजीत सिंह मार्ग मिर्दार्ड चौक से • कनॉट सर्कस - बारखाम्बा रोड क्रॉसिंग • बारखाम्बा रोड - हैली रोड क्रॉसिंग • टॉल्स्टॉय मार्ग - केजी मार्ग क्रॉसिंग • टॉल्स्टॉय मार्ग - जनपथ क्रॉसिंग • संसद मार्ग - जय सिंह रोड क्रॉसिंग • राजीव चौक • राउंडअबाउट एमएआर - जनपथ • राउंडअबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड - जनपथ • राउंडअबाउट विंडसर • राउंडअबाउट पटेल चौक • राउंडअबाउट जीपीओ • राउंडअबाउट आरएमएल • राउंडअबाउट जीआरजी • राउंडअबाउट फिरोजशाह रोड/केजी मार्ग • राउंडअबाउट बुटा सिंह • राउंडअबाउट पटेल चौक • अशोक रोड • महादेव रोड • रायसीना रोड
इसके अलावा आज सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक राजघाट एवं सदैव अटल के पास खास ट्रैफिक व्यवस्था होगी. इसके लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
बता दें कि आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में उनका जन्म हुआ था और लंबे समय तक उपचार के बाद 93 साल की उम्र में 16 अगस्त 2018 में उनका निधान हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.