Delhi Teachers University: राजधानी में जल्द बनकर तैयार होगी 'दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी', इसी साल से होगी सत्र की शुरुआत
ABP News
Delhi Teachers University: दिल्ली सरकार 12 एकड़ जमीन पर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना कर रही है और छात्र 2022 से ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Delhi Teachers University: दिल्ली में जल्द ही टीचर्स यूनिवर्सिटी (Teachers University) बनकर तैयार हो जाएगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बक्करवाला गांव (Bakkarwala Village) में आगामी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन परिसर का दौरा किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल कुल 5,000 छात्रों के लिए विश्वविद्यालय को खोला जाएगा. छात्र इसी साल से सत्र में एडमिशन ले सकेंगे.
दिल्ली में जल्द बनकर तैयार होगी टीचर्स यूनिवर्सिटी
More Related News