Delhi Students Learn French: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'फ्रेंच' सीखेंगे बच्चे, ‘द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ के साथ समझौता
ABP News
Delhi Government School Children learn French: फ्रांस के एंबेसी के सहयोग से दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एमओयू किया है. अब राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा भी सिखाई जाएगी.
Delhi Students Learn French: दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काफी सुधार किया. अब दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक और नई सौगात लेकर आई है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच भाषा भी सीखने को मिलेगी. इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ‘द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ के साथ समझौता किया है. फ्रांस के एंबेसी के सहयोग से दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एमओयू किया है. अब राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा भी सिखाई जाएगी. इसके लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) ने इंस्टिट्यूट फ्रांसैस एन इंडे (आईएफआई - द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया) के साथ समझौता किया है.
दिल्ली सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन की उपस्थिति में सोमवार को एक समझौता किया गया है. इस मौके पर शिक्षा सचिव और डीबीएसई के वाइस-प्रेसीडेंट एच. राजेश प्रसाद, फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया के कंट्री डायरेक्टर इमैनुएल लेब्रुन डेमियंस, शिक्षा निदेशक डीबीएसई हिमांशु गुप्ता, विशेष शिक्षा सचिव सी.अरविंद, डीबीएसई के सीईओ के.एस.उपाध्याय भी उपस्थित रहे. पायलट फेज में फ्रेंच लैंग्वेज कोर्स की पढ़ाई दिल्ली सरकार के 30 स्कूलों में शुरू की जाएगी. जिसमें डॉ.अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड शामिल हैं. इन स्कूलों में छठी से 12वीं के स्टूडेंट्स को सीखने के लिए फ्रेंच भाषा ऑफर की जाएगी. पायलट फेज के लर्निंग को देखते हुए इसका दिल्ली सरकार के बाकि स्कूलों में भी विस्तार किया जाएगा.