Delhi Sero Survey: दिल्ली में सीरो सर्वे में 90 फीसदी से अधिक लोगों में कोरोना एंटीबॉडी पाई गई
ABP News
Delhi Sero Survey: दिल्ली के छठे सीरो सर्वेक्षण में 90 फीसदी से अधिक लोगों में एंटीबॉडी पायी गई है. सर्वे 24 सितम्बर से शुरू हुआ था.
Delhi Sero Survey: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराए गए छठे सीरो सर्वे में शामिल 90 फीसदी से अधिक लोगों के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सर्वे के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा है. छठा सीरो सर्वे 24 सितम्बर से शुरू हुआ था. इसके बाद एक हफ्ते तक पूरी दिल्ली के 280 वार्डों से करीब 28 हज़ार सैम्पल कलेक्ट किए गए.
एक अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि दिल्ली को महामारी की दूसरी लहर जैसी तबाही मचाने वाली किसी अन्य लहर का सामना तब तक नहीं करना पड़ेगा, जब तक कि वायरस का कोई अन्य गंभीर वेरिएंट सामने नहीं आता.
More Related News