Delhi Sero Survey: दिल्ली में छठा सीरो सर्वे शुरू, सभी 272 वार्डों से 28 हजार सैम्पल लिए जाएंगे
ABP News
Delhi 6th Sero Survey: सर्वे के दौरान दिल्ली के सभी 272 वार्डों से 28 हजार सैम्पल लिए जाएंगे. इससे पहले अप्रैल महीने में छठा सीरो सर्वे शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण इसे बंद करना पड़ा था
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से छठा सीरो सर्वे शुरू हो गया है. सीरो सर्वे के के जरिए दिल्ली वालों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सर्वे के दौरान दिल्ली के सभी 272 वार्डों से 28 हजार सैम्पल लिए जाएंगे. इससे पहले अप्रैल महीने में छठा सीरो सर्वे शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेज के कारण इसे बंद करना पड़ा था.
जनवरी 2021 में पांचवां सीरो सर्वे हुआ था, जिसमें दिल्ली की 56.13 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी मिली थी. सूत्रों ने बताया कि सातवां सीरो सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया. इस चरण में लगभग 28,000 नमूने लिए जाने की उम्मीद है तथा इसमें शामिल लोगों से टीकाकरण की जानकारी भी ली जाएगी.