Delhi School Reopening: दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल, 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स
ABP News
Delhi School Reopening: स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से चलाई जाए, जिसका मतलब है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.
Delhi School Reopening: देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को खोलने का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई राज्यों में तो क्लासेज शुरू भी कर दिया गया है. अब इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने भी प्रदेश में स्कूलों और कॉलेज को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. राजधानी में डेढ़ साल बाद आज से एक बार फिर सभी स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे. हालांकि स्कूलों को ध्यान रखना होगा कि एक बार में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं हो.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खुलने के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से चलाई जाए, जिसका मतलब है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. साथ ही स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. बता दें कि प्रदेश में करीब 98 फीसदी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं.