
Delhi School Reopening: दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए- सीएम ने क्या वजह बताई
ABP News
दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है. ऐसे में जबतक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक हम रिश्क नहीं लेना चाहते हैं.
नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तीसरी लहर की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टीकाकरण पर काफी बल दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिल रही जानकारियों से पता चलता है कि कोविड 19 की तीसरी लहर भी आने वाली है. ऐसे में टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है.''More Related News