![Delhi School Reopening: डेढ साल बाद आज से सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में खुले स्कूल, इन गाइडलाइन्स का पालन जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/1b57fec6e99b16f8c18e87ce7ac2adc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi School Reopening: डेढ साल बाद आज से सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में खुले स्कूल, इन गाइडलाइन्स का पालन जरूरी
ABP News
Delhi School Reopening: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली में आज से सभी क्लासेज के लिए फिजिकल मोड में स्कूल खोल दिए गए हैं. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है.
Delhi School Reopening Today: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ठंडी पड़ गई है जिसे देखते हुए एक बार फिर देश की लाइफ लाइन पटरी पर आनी शुरू हो गई है. नतीजतन सरकार द्वारा लगातार प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है इसी कड़ी में देश के तमाम राज्यों में स्कूल-कॉलेज भी ऑफलाइन मोड में खुलने शुरू हो गए हैं. वहीं डेढ़ साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्कूल आज यानी 1 नवंबर 2021 से सभी कक्षाओं के लिए फिर से ऑफलाइन मोड में खोल दिए गए हैं.
बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन करना सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य है. वहीं कुछ प्राइवेट स्कूलों ने दिवाली तक सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है. हालांकि सरकारी स्कूलों में आज से सभी कक्षाओं के लिए फिर से फिजिकल मोड में स्कूल खोल दिए गए हैं.