
Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी
ABP News
Delhi Schools Closing-Reopening Since 12th March 2020: कोरोना ने स्कूल की पढ़ाई पर ऐसा ग्रहण लगाया कि साल 2020 से स्कूल नाम-मात्र दिनों के लिए ही खुले. देखें डिटेल.
कोरोना की एक के बाद एक आ रही लहरों ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया है. पढ़ाई से लेकर व्यापार तक शायद ही कोई क्षेत्र हो जो जिससे प्रभावित न हुआ हो. स्कूल से लेकर कॉलेज तक सब बार-बार बंद किए गए. ऑनलाइन क्लासेस हुईं और परीक्षाएं भी. पढ़ाई का जो स्वरूप किसी ने कभी नहीं सोचा था वह सामने आया. कितने ही छात्र बिना परीक्षा के पास कर दिए गए क्योंकि पढ़ाई से ज्यादा जरूरी थी जान जिसे बचाने के लिए ये फैसले हुए.
इस बीच लगभग हर राज्य में स्कूल खोले और बंद किए गए लेकिन दिल्ली में कोरोना के साथ ही पॉल्यूशन ने ऐसा जीना मुहाल किया कि स्कूल अधिकतर समय एक न एक वजह से बंद ही रहे. आइए जानते हैं दिल्ली में मार्च 2020 से अब तक कितने दिन बंद रहे स्कूल.