Delhi Robbery: घर में नौकर रखने से पहले हो जाएं सावधान, कहीं आप भी लूट के ना हो जाएं शिकार
ABP News
Delhi Robbery: जांच में यह भी सामने आया कि पुराने नौकर ने आरोपी नौकरों को काम पर रखवाया था इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों को धर दबोचा.
Delhi Robbery: राजधानी दिल्ली के मौर्य एनक्लेव इलाके में बिजनेसमैन के घर में हुई 50 लाख से ज्यादा की लूट के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. लूट के इस मामले में पुलिस ने घर के 2 नौकरों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ ही दिन पहले रखे गए थे घर में गिरफ्तार दो नौकर.
दरअसल दिल्ली के मौर्य एनक्लेव इलाके में नौकरों ने घर में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम दिया था. महिला के हाथ पैर बांधकर बाथरूम में डाल दिया और घर में रखी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वारदात करने वाले दोनों नौकर और उनके दो साथियों को किया गिरफ्तार है.