
Delhi Road Rage: दिल्ली के धौला कुआं में रोड रेज में गोली चलाने वाला निकला पुलिसकर्मी का बेटा, हुआ गिरफ्तार
ABP News
बुधवार की सुबह करीब पांच बजे एक कार सवार ने दूसरे कार सवार को गोली मार दी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. इसमें पता चला कि आरोपी की मां दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Delhi Road Rage: राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बुधवार सुबह 5 बजे करीब उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार सवार को एक दूसरे कार सवार ने गोली मार दी और फरार हो गया. ये वारदात नोएडा के रहने वाले संदीप भाटी के साथ हुई. संदीप भाटी अपने दोस्तों के साथ भिवाड़ी के एक मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. पीड़ित संदीप भाटी के दोस्त जो इस मामले का चश्मदीद भी हैं. उन्होंने बताया कि जब इनकी गाड़ी धौला कुआं के पास पहुंची, एक लड़के ने इनकी गाड़ी को ओवरटेक किया. वो लड़का लगातार गाड़ी का हॉर्न भी बजा रहा था. दो बार ओवरटेक करने के बाद आरोपी लड़के ने अपनी हेड लाइट बंद की और कार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. कार को घायल संदीप भाटी चला रहे थे.More Related News