
Delhi Riots: 3 आरोपियों की जमानत के खिलाफ SC पहुंची दिल्ली पुलिस, कहा- HC के जजों ने सोशल मीडिया से प्रभावित होकर दिया आदेश
ABP News
Delhi Riots: दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के 3 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सर्वोच्च अदालत का रुख किया है. हाईकोर्ट के आदेश पर सवाल खड़े करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उच्च न्यायालय के जजों ने सबूतों की बजाय सोशल मीडिया से प्रभावित होकर आदेश दिया है.
दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के तीन आरोपियों को हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. नताशा नरवाल देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दी गई जमानत का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा है कि हाई कोर्ट के जज सबूतों के बजाय सोशल मीडिया में लिखी जा रही बातों से ज्यादा प्रभावित नजर आए. जिन दंगों में 53 लोग मारे गए, उसकी योजना बनाने और साजिश रचने के आरोपियों को जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने यह कह दिया कि उनकी गिरफ्तारी असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश थी. दिल्ली पुलिस ने 300 पन्नों की 3 याचिकाएं दाखिल कीMore Related News