![Delhi Riots: दिल्ली दंगों में वांटेड सलमान डेढ़ साल बाद गिफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/bf795f7a30938ecf844a3639d4d10a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Riots: दिल्ली दंगों में वांटेड सलमान डेढ़ साल बाद गिफ्तार
ABP News
Delhi News: 25 सितंबर को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि सलमान बुलंदशहर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Delhi News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सलमान उर्फ चांद बाबू है, जिसे दिल्ली पुलिस ने बुलंदशहर के सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि सलमान उर्फ चांद बाबू ने 24 फरवरी 2020 को जाफराबाद थाना इलाके में अन्य दंगाइयों के साथ मिलकर दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर गोली चलाई और दुकानों में आगजनी की. दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि आरोपी सलमान इसलिए दंगों में शामिल हुआ था क्योंकि उसे बरगलाया गया था कि सीएए और एनआरसी कानून की वजह से भारत के मुसलमानों को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सलमान की तलाश नॉर्थ ईस्ट दंगों के बाद से ही जारी थी. 25 सितंबर को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि सलमान बुलंदशहर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सलमान के खिलाफ जाफराबाद इलाके में दंगों से जुड़े हुए 5 मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में सलमान ने बताया कि सीएए और एनआरसी कानून को लेकर मुसलमानों के बीच में लगातार यह बात फैलाई जा रही थी कि इस कानून के आते ही भारत से मुसलमानों को बाहर निकाल दिया जाएगा. जिसको लेकर जगह-जगह पर प्रदर्शन भी चल रहे थे.