![Delhi Restaurant: साड़ी में महिला को एंट्री नहीं देने वाले दिल्ली के रेस्टोरेंट पर SDMC नोटिस के बाद लगा ताला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/bd81da077f685815409b94b28cda8c1c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Delhi Restaurant: साड़ी में महिला को एंट्री नहीं देने वाले दिल्ली के रेस्टोरेंट पर SDMC नोटिस के बाद लगा ताला
ABP News
Delhi Restaurant: बीते सप्ताह सोशल मीडिया पोस्ट पर एक महिला ने कहा था कि उसे उस रेस्टोरेंट में एंट्री इसलिए नहीं दी गई क्योंकि उसने साड़ी पहनी हुई थी.
Delhi Restaurant: दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने साड़ी पहने एक महिला को कथित तौर पर एंट्री नहीं देने वाले एक रेस्टोरेंट को बंद करने का नोटिस थमा दिया है, क्योंकि रेस्टोरेंट बिना वैध व्यापार लाइसेंस के चल रहा था. इसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि उसने प्रतिष्ठान बंद कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसडीएमसी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि एंड्रूज गंज के अंसल प्लाजा में स्थित अकीला रेस्टोरेंट को बंद करने का नोटिस जारी किया गया क्योंकि वह बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था. बंदी का नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि क्षेत्र के लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 21 सितंबर को जांच में पाया कि प्रतिष्ठान बिना स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के अस्वच्छ स्थिति में चल रहा था.