Delhi Rape Murder Case: राहुल गांधी के ट्वीट पर NCPCR ने ट्विटर को जारी किया नोटिस
NDTV India
दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार व हत्या के मामले में राहुल गांधी द्वारा ट्वीट गई तस्वीर पर NCPCR ने ऐक्शन लिया है. NCPCR ने ट्वीटर को नोटिस जारी कर राहुल गांधी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को हटाने के लिए कहा है.
दिल्ली में दलित किशोरी से बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ट्वीट गई तस्वीर पर एनसीपीसीआर यानी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है. नोटिस में राहुल गांधी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को हटाने का निर्देश दिया गया है. तस्वीर से दलित लड़की की पहचान का खुलासा हो सकता है. यह तस्वीर राहुल गांधी ने बुधवार सुबह दिल्ली छावनी के ओल्ड नंगल गांव में किशोरी के परिवार से मिलने के बाद पोस्ट की थी. तस्वीर में राहुल गांधी और किशोरी के माता-पिता एक वाहन में बैठकर बातचीत कर रहे हैं, इसमें सभी के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं.More Related News