
Delhi Rape: दिल्ली कैंट के पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, राजधानी में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस
ABP News
राहुल गांधी ने दिल्ली कैंट के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. राहुल गांधी ने पीड़िता के माता-पिता को अपनी गाड़ी में बैठाकर करीब आधे घंटे तक बात की और दुख बांटा.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली कैंट के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस इलाके में रविवार शाम नौ साल की दलित बच्ची की संदिग्ध मौत हुई थी. आरोप है कि श्मशान के एक पुजारी और उसके साथियों ने बच्ची के साथ बलात्कार किया और हत्या करने के बाद लाश को जला दिया. पुलिस पर भी मामले को दबाने के आरोप लगे हैं. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने बुधवार शाम पूरी दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय लोग कैंट इलाके में सड़क पर धरना दे रहे हैं. बुधवार सुबह राहुल गांधी इसी जगह पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के माता-पिता को अपनी गाड़ी में बैठाकर करीब आधे घंटे तक बात की और दुख बांटा. मुलाकात के बाद राहुल ने कहा, 'परिवार न्याय मांग रहा है. परिवार की शिकायत है कि न्याय नहीं मिल रहा है. उन्हें न्याय दिलवाऊंगा. उनके साथ खड़ा हूं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा एक इंच पीछे नहीं हटूंगा.'More Related News